संत कबीर नगरः मंगलवार को जिले के खलीलाबाद NH28 पर कुछ लोग एक ट्रक में गोवंशीय पशु को लेकर जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक से करीब 24 से अधिक गोवंशीय पशु बरामद किए. वहीं मौका देख गाड़ी चालक और उसमें बैठे लोग फरार हो गए. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
एक ट्रक में गोवंश बरामद
- मामला जिले कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के NH28 का है.
- यहां स्थानीय लोगों ने एक ट्रक में गोवंश होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
- पुलिस के आने की भनक लगते ही गाड़ी चालक और उसमें सवार लोग फरार हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली.
- पुलिस ने ट्रक से 24 से अधिक गोवंशीय पशु बरामद किए, जिन्हें क्रूरता से बांधा गया था.
- वहीं एक पशु की मौत भी हो चुकी थी.
- पुलिस ने गोवंशीय पशुओं का मेडिकल चेकअप कराकर किसी स्थानीय गोशाला में भेजने के आदेश दिए.
- साथ ही पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- फतेहपुर: अन्ना गोवंश से किसान परेशान, खेतों में मचान बनाकर दिन-रात कर रहे रखवाली
एक ट्रक से गोवंशीय पशु बरामद किए गए हैं, जिनमें एक की मौत हो गई थी. बरामद गोवंशों को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-असित श्रीवास्तव, एएसपी