संतकबीरनगर: राज्यसभा में किसान बिल पास होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में संतकबीरनगर जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तीनों तहसीलों पर हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूरे शहर में जुलूस निकाला. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर तंज कसा.
समाजवादी पार्टी के बस्ती मंडल के एमएलसी संतोष यादव 'सनी' ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है. यह सरकार किसानों का हक छीन कर उनको भुखमरी के कगार पर लाने के फिराक में है, जिसका समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: संतकबीरनगर: किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
सपा एमएलसी संतोष यादव ने कहा कि जिस तरीके से मनमानी ढंग से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राज्यसभा में किसान विरोधी बिल पास करवा कर किसानों को कंगाल कर रही है, उसका समाजवादी पार्टी विरोध करती है.
भारतीय जनता पार्टी किसानों की खेती को प्राइवेट संस्था को देकर किसानों को सड़कों पर लाने का काम कर रही है. भाजपा अंबानी और अडानी को आगे बढ़ा रही है, जिसका सपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में विरोध कर रहे हैं.
-संतोष यादव सनी, सपा एमएलसी