संतकबीरनगर: जैसे-जैसे 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक आता रहा है वैसे-वैसे जिले में सभी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेताओं की चहल कदमी शुरू हो गई है. इसी क्रम में शनिवार को 2022 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने ने अरविंद कुमार शर्मा का फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अरविंद शर्मा ने कहा कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
जिले के एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में अरविंद कुमार शर्मा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से उत्साह दिखा रहा है उससे साफ जाहिर है एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. वहीं, मीडिया से बातचीत में अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि वह संतकबीरनगर जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया, जिससे पता चल रहा है कि कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं. कार्यकर्ताओं के उत्साह से ही 2022 में फिर एक बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें-लापरवाही किसकी? बगैर प्रशिक्षण के ही ऑक्सीजन प्लांट पर कर्मचारी तैनात
बता दें कि गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे हैं. नौकरशाह से राजनेता बने अरविंद कुमार शर्मा ने न केवल पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काम किया, बल्कि प्रदेश के 21 अन्य पूर्वी यूपी जिलों में वह लगातार एक्टिव हैं. एके शर्मा को बीजेपी ने इसी साल एमएलसी बनाया है. वह प्रधानमंत्री कार्यालय और वाराणसी के बीच सेतु का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी कई मौकों पर उनकी तारीफ कर चुके हैं.