संत कबीर नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न शहरों में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिले में भी सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंत्री श्रीराम चौहान ने पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यक्रम में मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. मंत्री श्रीराम चौहान ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्डों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है. संत कबीर नगर जिले में पहुंचे योगी सरकार में राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने नगर पालिका के वार्ड में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया. इस दौरान नगरपालिका के कई वार्डों की साफ-सपाई की गई. मंत्री श्रीराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें कई सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाया गया 'स्वच्छता मिशन' दुनिया में मिसाल बन रहा है. पीएम मोदी की प्रेरणा से न केवल भारत में स्वच्छता स्थापित हो रही है बल्कि लोगों को होने वाली बीमारियों में भी कमी आ रही है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरि, विवेकानंद वर्मा, अधिशासी अधिकारी बीना सिंह, नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.