संत कबीरनगर: उत्तर प्रदेश सरकार में पहली बार प्रभारी मंत्री बने रविन्द्र जायसवाल आज संत कबीर नगर पहुंचे. जहां भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं उनके पास न्याय की गुहार लगाने उनके पास पहुंचे जमीन विवाद से परेशान पीड़ित परिवार की समस्याओं को सुना. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
संत कबीर नगर दौरे पर मंत्री जी-
दरअसल, प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल आज मुख्य रूप से 134 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए संत कबीर नगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की तो दूसरी तरफ संत कबीर की निर्वाण स्थली कबीर चौरा में लाखों की लागत से बन रहे कबीर एकेडमी का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें:-मुखर्जी नगर विवाद: कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज न करने पर कोर्ट ने पुलिस को फटकारा
पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर दिया निस्तारण का आदेश-
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी और अधिकारियों के बीच चल रही बैठक के दौरान जमीनी विवाद से पीड़ित व्यक्ति ने उनसे न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद उन्होंने रजिस्ट्रार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
आपको बता दें कि कि पिछले 1 हफ्ते से जमीनी विवाद से परेशान एक परिवार कोतवाली से लेकर जिलाधिकारी तक के ऑफिस की खाक छान रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़ित से 3 धुर के बदले 3 बीघे जमीन की रजिस्ट्री भू माफियओं द्वारा करवा ली गई थी, जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है.