ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: विशेष ट्रेन और बसों से पहुंचे हजारों प्रवासी मजदूर, मेडिकल जांच कर भेजा गया घर - प्रवासी मजदूर लौट रहे घर

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में विशेष ट्रेन और बसों से प्रवासी मजदूर पहुंचे. जिनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें उनके घर भेजा गया.

migrant-laborers-reached-sant-kabir-nagar
migrant-laborers-reached-sant-kabir-nagar
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे हजारों कामगार सोमवार को पहुंचे. यहां प्रशासन ने पहले से ही इनकी सूची तैयार कर रखी थी. जिले में पहुंचने के बाद सभी कामगारों को निर्माणाधीन जेल में बने ट्रांजिट सेंटर ले जाया गया. जहां मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें घर रवाना किया गया. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई.

migrant laborers reached sant kabir nagar
ट्रांजिट सेंटर में कराया गया परीक्षण.

विशेष ट्रेन और बसों से संत कबीर नगर पहुंचे सभी कामगारों को रखने के लिए यहां जनपद के निर्माणाधीन जिला जेल को ट्रंजिट सेंटर बनाया गया है. पहले यहां मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद प्रशासन ने सभी को तहसील वाइज राशन और खाद्य सामग्री वितरण कर घरों के लिए रवाना किया.

migrant laborers reached sant kabir nagar
दूसरे राज्यों से पहुंचे मजदूर.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी

अन्य प्रदेशों में फंसे कामगार आज विशेष ट्रेनों द्वारा जनपद में पहुंचे हैं. इसके बाद उनकी जांच कराई गयी. जांच कराने के बाद सभी कामगारों का डिटेल नोट करते हुए, उनके तहसीलों के लिए रवाना किया गया. तहसीलों पर पहुंचकर उनको राशन सामग्री और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

जानकारी देते संवाददाता.

संत कबीर नगर: लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे हजारों कामगार सोमवार को पहुंचे. यहां प्रशासन ने पहले से ही इनकी सूची तैयार कर रखी थी. जिले में पहुंचने के बाद सभी कामगारों को निर्माणाधीन जेल में बने ट्रांजिट सेंटर ले जाया गया. जहां मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें घर रवाना किया गया. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई.

migrant laborers reached sant kabir nagar
ट्रांजिट सेंटर में कराया गया परीक्षण.

विशेष ट्रेन और बसों से संत कबीर नगर पहुंचे सभी कामगारों को रखने के लिए यहां जनपद के निर्माणाधीन जिला जेल को ट्रंजिट सेंटर बनाया गया है. पहले यहां मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद प्रशासन ने सभी को तहसील वाइज राशन और खाद्य सामग्री वितरण कर घरों के लिए रवाना किया.

migrant laborers reached sant kabir nagar
दूसरे राज्यों से पहुंचे मजदूर.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी

अन्य प्रदेशों में फंसे कामगार आज विशेष ट्रेनों द्वारा जनपद में पहुंचे हैं. इसके बाद उनकी जांच कराई गयी. जांच कराने के बाद सभी कामगारों का डिटेल नोट करते हुए, उनके तहसीलों के लिए रवाना किया गया. तहसीलों पर पहुंचकर उनको राशन सामग्री और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

जानकारी देते संवाददाता.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.