संत कबीर नगर: लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे हजारों कामगार सोमवार को पहुंचे. यहां प्रशासन ने पहले से ही इनकी सूची तैयार कर रखी थी. जिले में पहुंचने के बाद सभी कामगारों को निर्माणाधीन जेल में बने ट्रांजिट सेंटर ले जाया गया. जहां मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें घर रवाना किया गया. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई.
विशेष ट्रेन और बसों से संत कबीर नगर पहुंचे सभी कामगारों को रखने के लिए यहां जनपद के निर्माणाधीन जिला जेल को ट्रंजिट सेंटर बनाया गया है. पहले यहां मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद प्रशासन ने सभी को तहसील वाइज राशन और खाद्य सामग्री वितरण कर घरों के लिए रवाना किया.
इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी
अन्य प्रदेशों में फंसे कामगार आज विशेष ट्रेनों द्वारा जनपद में पहुंचे हैं. इसके बाद उनकी जांच कराई गयी. जांच कराने के बाद सभी कामगारों का डिटेल नोट करते हुए, उनके तहसीलों के लिए रवाना किया गया. तहसीलों पर पहुंचकर उनको राशन सामग्री और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक