संतकबीरनगर: मंगलवार को जिले में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुनने राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रावास सिंह आयीं थी. उनके सामने एक महिला फफक कर रो पड़ी. महिला का आरोप था कि 20 जुलाई को उसके बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. पीड़ित महिला ने उनसे न्याय की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर: होटल के कमरे में मिला ट्यूबवेल ऑपरेटर का शव, हत्या की आशंका
क्या है पूरा मामला-
- मामला महुली थाना क्षेत्र के कोदवट गांव का है.
- जिला मुख्यालय स्थित डाक बंगले पर राज्य महिला आयोग की सदस्य महिलाओं की समस्या सुन रहीं थीं.
- जन सुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य के सामने कुल 4 मामले आए.
- एक मामला काफी गंभीर रहा जो पुलिसिया लापरवाही की कहानी बयां करता नजर आया.
- जमीन मामले को लेकर बीते 24 जुलाई को एक नाबालिक लड़की की हत्या उसके पाटीदार के द्वारा की गई थी.
- मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की थी.
महिला ने कई बार थाने और एसपी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद महिला राज्य आयोग के सदस्य के सामने पहुंचकर रोने लगी और न्याय की गुहार लगाई. महिला आयोग की सदस्य इंद्रावास सिंह ने महिला को न्याय का भरोसा दिलाया.