संत कबीर नगर: जिले में महाराष्ट्र से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पूरे गांव को सील करते हुए प्रशासन ने गांव को सैनिटाइज कराया है. इसके साथ ही युवक के संपर्क में आए 9 लोगों को क्वारेंटाइन करा के जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.
ये मामला धनघटा थाना क्षेत्र मुठई खुर्द गांव का है, जहां एक युवक महाराष्ट्र से लौटा था. महाराष्ट्र के ठाणे नगर निगम ने देर रात जिला प्रशासन को सूचना दी कि युवक कोरोना पॉजिटिव है, जिसके बाद संत कबीर नगर जिला प्रशासन हरकत में आ गया. पूरे गांव को सील करते हुए प्रशासन ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. वहीं युवक के संपर्क में आए 9 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है.
जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सैनिटाइज कराते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की है. अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16 हो गयी है. जिले में सोमवार को ही 15 मरीज ठीक हो कर घर लौटे हैं.