संतकबीरनगर : जिले में एक दबंग दरोगा की हैवानियत सामने आई है. जमीनी विवाद में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए युवक को लॉकअप से निकालकर मारपीट की, जिससे युवक का पैर टूट गया. इसको लेकर पीड़ित युवक ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
- पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के ढोढई गांव का है.
- यहां के रहने वाले ध्रुव यादव ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.
- पीड़ित ने कोतवाली में तैनात दरोगा सुनील सिंह के ऊपर लॉकअप से निकाल कर मारने-पीटने का आरोप लगाया है.
- पिटाई के दौरान पीड़ित का पैर भी टूट गया है.
क्या है मामला
पीड़ित ने बताया कि दो भाइयों के जमीनी विवाद के चलते पुलिस दोनों को थाने पर लाई थी. जहां पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए युवक ध्रुव को लॉकअप से निकालकर मारपीट की, इससे पीड़ित व्यक्ति का पैर टूट गया. इसको लेकर पीड़ित ने सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी को शिकायत पत्र देकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद एसपी आकाश तोमर ने मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है.