संतकबीरनगरः जिले में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो अंतर्जनपदीय चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिले की स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स (Special Weapons and Tactics) और कोतवाली पुलिस (Santkabirnagar Police) ने दोनों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने टावर से चुराई गई 19 बैटरी बरामद की है. मामले में अभी 5 अभियुक्त फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई हैं. संतकबीरनगर एसपी डॉ कौस्तुभ ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें- Kanpur Bus Accident: बेकाबू बस ने राहगीरों को रौंदा, पांच की मौत, कई घायल
पुलिस ने संतकबीरनगर समेत गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती और महाराजगंज में चोरी करने वाले दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सरगना राहुल यादव निवासी भवानीपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर और अकील उर्फ छोटे कबाड़ी को सीमा कसरौल से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया गैंग का सरगना राहुल यादव पहले जिओ कंपनी में टावर विभाग में कर्मचारी था. कोविड के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद से उसने टावर से बैटरी चुराने का काम शुरू कर दिया.
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि संत कबीर नगर सहित दर्जनों जनपद में टावर से कीमती बैटरी चोरी करके धन कमाते थे. मुख्य सरगना सोनू सिंह टावरों से बैटरी चोरी करने से पहले स्थान का चयन घूम-घूमकर करता था.
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं 5 चोर अभी फरार हैं. जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप