संतकबीर नगर: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर डर बना हुआ है. मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रात के 12 बजे से पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश दिया. साथ ही पीएम ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें और घरों से बाहर ना निकलें. इसका असर जिले में साफ देखने को मिला.
जिले में लोग लॉक डाउन के बाद अपने घर में ही नजर आ रहे हैं. पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. साथ ही नियम का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
हालांकि जिले में इक्के-दुक्के लोग ही घर से बाहर निकल रहे हैं. उनकी भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है और सख्ती से पेश आ रही है. डीएम-एसपी भी शहर से लेकर गांव तक भ्रमण कर लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं इसका पालन न करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है और वाहनों का चालान भी काट रही है.
इसे भी पढ़ें- केरल से आए 25 यात्रियों के मऊ पहुंचने से मचा हड़कंप, हुई जांच