संंत कबीर नगर: जिले के महुली थाना क्षेत्र में गाली-गलौज मामले में मुकदमा दर्ज न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान हरिहरपुर गांव के ग्रामीणों की पुलिस से नोक-झोंक भी हुई.
प्रशासन जमीन ले रहा वापस
मामला महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव का है. कुछ सालों पहले ग्रामीणों को पट्टा सुदा जमीन मिली थी, जो वन विभाग की जमीन में थी. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन अब उनसे जमीन छीन रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मामले का विरोध करने पर हरिहरपुर के चेयरमैन जितेंद्र कनौजिया लोगों पर अनुचित दबाव बना रहे हैं.
इस बात की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई, लेकिन चेयरमैन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बाबत ग्रामीण सोमवार को डीएम कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई.
पीड़ित ग्रामीण रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि कई सालों से पट्टा सुदा जमीन मिली है, लेकिन अब जमीन वापस ली जा रही है. चेयरमैन फोन करके गाली-गलौज करते हैं. शिकायत के बाद भी दबाव के चलते मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है.