संतकबीरनगर: यूपी के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल बाईपास ओवर ब्रिज पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक युवती ओवर ब्रिज पर चढ़कर छलांग लगाने की कोशिश की. जैसे ही इस बात की सूचना ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को लगी वैसे ही ट्रैफिक पुलिस युवती को बचाने के लिए पुल पर चढ़ गए और आत्महत्या करने जा रही युवती को बचा लिया. इस पूरे मामले को किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मेहदावल बाईपास का है, जहां धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ओवर ब्रिज पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की. जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. किसी तरीके से ट्रैफिक के जवानों ने युवती को आत्महत्या करने से रोक लिया. इसके बाद युवती को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: कार सवार बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज की FIR