संतकबीरनगरः आंध्रप्रदेश से लाये जा रहे अवैध गांजे की बड़ी खेप के साथ तीन अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को बस्ती मेंहदावल के बाघनगर बॉर्डर के पास संतकबीरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दें कि दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और स्वाट टीम ने ब्रेजा कार सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया. तभी कार में सवार गांंजा तस्कर चेकिंग से बचने के लिए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने संदेह पर बैरियर लगाकर कार को रोक लिया. चेकिंग करने पर कार के अंदर से 357 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
बरामदे गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एटीएम, आधार कार्ड, नकदी और अवैध असलहे भी बरामद किये. आरोपियों से पूंछताछ की गई तो पता चला कि सभी का एक संगठित गिरोह है.
आरोपी आंध्रप्रदेश से तस्करी कर अवैध गांजे को जिले में लाते थे. जिसे बेचकर उन्हें मोटी कमाई होती थी. गैर प्रांत से तस्करी के जरिये गांजा लाकर सभी लोग जिला संतकबीर नगर के अलावा आसपास के अन्य जनपदों में भी उसकी बिक्री करते थे.
वहीं, घटना को लेकर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि एनडीपीएस की कार्यवाही को लेकर लगातार टीमों को लगाया गया था. टीम को सफलता हाथ लगी है बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.