ETV Bharat / state

पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले- हर मुद्दे पर फेल है सरकार, कार्यकर्ता सपा उम्मीदवारों को जिताने में लगा दें जोर - सपा मुखिया अखिलेश यादव

संतकबीरनगर में पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

संत कबीर नगर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.
संत कबीर नगर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:22 PM IST

संत कबीर नगर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

संतकबीरनगर : जिले में पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर सपा मुखिया अखिलेश यादव शहर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में संबोधित भी किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि उत्तर प्रदेश का नौजवान बेरोजगार है, किसान परेशान है, महंगाई चरम सीमा पर है, हर मुद्दे पर सरकार फेल साबित हुई है. सपा मुखिया ने सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

जिले के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में पूर्व सांसद स्व. सुरेंद्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे थे. जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम और पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सपा सुप्रीमो ने पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पूर्व सांसद को जनप्रिय नेता बताते हुए कहा कि वह सहज और सरल स्वभाव के इंसान थे. राजनीति में ऐसे चेहरे कभी-कभी ही पैदा होते हैं.

सपा सुप्रीमो ने पूर्व सांसद को नमन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि महंगाई को कम करने का वादा कर सरकार बनाने वाली बीजेपी की सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, विकास के कार्य ठप हैं. बीजेपी के लोग अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं, इन्हें जनता के सुख-दुख से कोई वास्ता नहीं है. पूर्वांचल एक्सप्रेस की खराब हालत के लिए सपा मुखिया ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

सपा मुखिया ने प्रधानमंत्री का नाम लिए ही डिग्री मामले पर चुटकी ली. कहा कि गंगा की सफाई नहीं हुई, डबल इंजन वाली सरकार निकायों के कचरे नहीं साफ कर पाई. पूरा देश जान रहा था कि विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी, हमने कई सीटें भी जीती पर कुछ गलतियों की वजह से हम सत्ता में नहीं आ सके. ये गलती 2024 के लोकसभा चुनाव में हम नहीं दोहराएंगे, गलती तो प्रधानमंत्री भी कर जाते हैं, हमसे भी गलती हुई है. निकाय चुनाव में टिकट वितरण में गलती हुई, इसे सुधारते हुए हम ये सिफारिश करने आए हैं कि सभी कार्यकर्ता संगठन की ओर से अधिकृत उम्मीदवारों को जीत दिलाने में जुट जाएं. नगर निकाय में पार्टी की जीत होने से 2024 में बीजेपी का सफाया होगा.

यह भी पढ़ें : नगर पालिका खलीलाबाद अध्यक्ष पद के लिए घमासान जारी, सपा के दो प्रत्याशी आमने-सामने

संत कबीर नगर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

संतकबीरनगर : जिले में पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर सपा मुखिया अखिलेश यादव शहर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में संबोधित भी किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि उत्तर प्रदेश का नौजवान बेरोजगार है, किसान परेशान है, महंगाई चरम सीमा पर है, हर मुद्दे पर सरकार फेल साबित हुई है. सपा मुखिया ने सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

जिले के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में पूर्व सांसद स्व. सुरेंद्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे थे. जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम और पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सपा सुप्रीमो ने पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पूर्व सांसद को जनप्रिय नेता बताते हुए कहा कि वह सहज और सरल स्वभाव के इंसान थे. राजनीति में ऐसे चेहरे कभी-कभी ही पैदा होते हैं.

सपा सुप्रीमो ने पूर्व सांसद को नमन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि महंगाई को कम करने का वादा कर सरकार बनाने वाली बीजेपी की सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, विकास के कार्य ठप हैं. बीजेपी के लोग अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं, इन्हें जनता के सुख-दुख से कोई वास्ता नहीं है. पूर्वांचल एक्सप्रेस की खराब हालत के लिए सपा मुखिया ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

सपा मुखिया ने प्रधानमंत्री का नाम लिए ही डिग्री मामले पर चुटकी ली. कहा कि गंगा की सफाई नहीं हुई, डबल इंजन वाली सरकार निकायों के कचरे नहीं साफ कर पाई. पूरा देश जान रहा था कि विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी, हमने कई सीटें भी जीती पर कुछ गलतियों की वजह से हम सत्ता में नहीं आ सके. ये गलती 2024 के लोकसभा चुनाव में हम नहीं दोहराएंगे, गलती तो प्रधानमंत्री भी कर जाते हैं, हमसे भी गलती हुई है. निकाय चुनाव में टिकट वितरण में गलती हुई, इसे सुधारते हुए हम ये सिफारिश करने आए हैं कि सभी कार्यकर्ता संगठन की ओर से अधिकृत उम्मीदवारों को जीत दिलाने में जुट जाएं. नगर निकाय में पार्टी की जीत होने से 2024 में बीजेपी का सफाया होगा.

यह भी पढ़ें : नगर पालिका खलीलाबाद अध्यक्ष पद के लिए घमासान जारी, सपा के दो प्रत्याशी आमने-सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.