ETV Bharat / state

पांच अंतर्जनपदीय लुटेरे पकड़े गए, कई मुकदमों में थी इनकी तलाश

संत कबीर नगर में लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ जनपद में कई मुकदमे दर्ज हैं.

लुटेरे पकड़े गए.
लुटेरे पकड़े गए.
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:45 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, नकदी, ज्वेलरी और मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ गैर जनपद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस के लिए सिरदर्द बने पांच लुटेरों को कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार किया. पांचों आरोपियों ने जिले में कई चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजेंद्र चौधरी, शैलेश उर्फ शैलेंद्र, लव-कुश चौधरी, शिवम श्रीवास्तव और अजय सोनी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, एक सोने की लॉकेट, कान का झाला, चांदी के जेवरात और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पांचों आरोपियों में तीन बस्ती और दो संत कबीर नगर के रहने वाले हैं. गैंग के सरगना राजेंद्र चौधरी के ऊपर बस्ती में तीन और संत कबीर नगर में लूट और गैंगस्टर के तीन मुकदमे दर्ज हैं.

बरामद सामान.
बरामद सामान.

पढ़ें: सावधान! साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड और बीमा धारकों को बना रहे निशाना, बरतें ये सावधानियां

मीडिया से बातचीत में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जिले की एसओजी और कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने के जेवरात, नकदी और पिस्टल बरामद की गई है. आरोपी जनपद में कई चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे चुके थे. सभी आरोपियों की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. इनके पुराने आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता करने के लिए टीमें लगाई गई हैं.

संत कबीर नगर: जिले में लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, नकदी, ज्वेलरी और मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ गैर जनपद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस के लिए सिरदर्द बने पांच लुटेरों को कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार किया. पांचों आरोपियों ने जिले में कई चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजेंद्र चौधरी, शैलेश उर्फ शैलेंद्र, लव-कुश चौधरी, शिवम श्रीवास्तव और अजय सोनी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, एक सोने की लॉकेट, कान का झाला, चांदी के जेवरात और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पांचों आरोपियों में तीन बस्ती और दो संत कबीर नगर के रहने वाले हैं. गैंग के सरगना राजेंद्र चौधरी के ऊपर बस्ती में तीन और संत कबीर नगर में लूट और गैंगस्टर के तीन मुकदमे दर्ज हैं.

बरामद सामान.
बरामद सामान.

पढ़ें: सावधान! साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड और बीमा धारकों को बना रहे निशाना, बरतें ये सावधानियां

मीडिया से बातचीत में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जिले की एसओजी और कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने के जेवरात, नकदी और पिस्टल बरामद की गई है. आरोपी जनपद में कई चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे चुके थे. सभी आरोपियों की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. इनके पुराने आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता करने के लिए टीमें लगाई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.