संत कबीर नगर: यूपी के संत कबीर नगर (sant kabir nagar) जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में बरही समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 5 बच्चों को गोली लग गई, जिसके चलते बच्चे घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो बच्चों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव का है, जहां गुरुवार देर रात रामचंद्र गौतम के यहां बरही समारोह के दौरान लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. डांस के दौरान उसी गांव के रहने वाले एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान बरही समारोह में डांस देखने आई इसी गांव की रहने वाली 6 वर्षीय अर्चना पुत्री अमरजीत, 7 वर्षीय रागिनी पुत्री लालमन, 6 वर्षीय राजन पुत्र गौरीशंकर और दो अन्य बच्चों को गोली लग गई. गोली लगने से सभी मासूम लहूलुहान हो गए.
आनन-फानन में डीजे डांस देख रहे ग्रामीणों ने पांचों बच्चों को जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में भर्ती कराया, जहां दो बच्चों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. हर्ष फायरिंग की इस घटना से धनघटा इलाके में हड़कंप मच गया. हर्ष फायरिंग की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. घटना में नकुल नाम के युवक द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान अवैध कट्टे का प्रयोग किया गया था.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करते हुए पीड़ित परिवारों से बातचीत की. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए अवैध असलहे को बरामद कर लिया गया है. गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए एसपी ने युवक के खिलाफ रासुका लगाने की भी बात कही है.
हर्ष फायरिंग पर नहीं लग रही लगाम
बता दें कि यूपी पुलिस हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है. बीते दिनों रायबरेली जिले में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में जन्मदिन के मौके पर पहुंचे एक फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की थी. फौजी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से एक के बाद चार गोलियां दागी. इस दौरान जाने-अनजाने में किसी को भी गोली लग सकती थी.
इसे खबर को पढ़ें:- पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग
यही नहीं हद तो तब हो गई तब पुलिस की मौजूदगी में जमकर हर्ष फायरिंग हुई. ये हर्ष फायरिंग का मामला बाराबंकी जिले का था. बीते दिनों बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यह वीडियो एक तिलक समारोह का था, जिसमें काफी भीड़ नजर आ रही थी. हैरानी की बात यह थी कि समारोह में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और पुलिस की मौजूदगी में एक युवक हर्ष फायरिंग कर रहा था.