संत कबीर नगर: जिले के पाकर डीहा गांव में सरयू नगर कट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही फसल मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत के बावजूद भी अभी तक उनकी फसलों का मुआवजा नहीं मिल सका, जिससे किसान काफी परेशान हैं.
- मामला संत कबीर नगर जिले के पाकर डीहा गांव का है.
- सरयू नहर खंड रामपुर से अचानक पानी आ जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई.
- किसानों ने कड़ी मेहनत के बाद नहर के पानी को बांध बनाकर रोका.
- लेकिन तब तक किसानों की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई और फसल बर्बाद हो गई.
- गुरुवार को किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए फसल के मुआवजे की मांग की.
- किसानों ने कहा कि सूखे की वजह से उनकी धान की फसल नहीं हो सकी थी.
- वहीं गेहूं की फसल को सरयू नहर के पानी ने बर्बाद कर दिया.
इसे भी पढ़ें- जालौन: किसानों को नहीं मिला फसल बर्बादी का मुआवजा, किसानों ने बैठक में किया हंगामा