संतकबीरनगर: जिले में पुलिस कर्मचारियों के हाथ-पाव उस वक्त भूल गए, जब मारपीट में घायल एक बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर परिजन एसपी ऑफिस पहुंच गए. बुजुर्ग महिला के साथ उसके परिवार के करीब छह लोग भी मारपीट में घायल हुए थे. जानकारी मिलने पर एसपी ने तत्काल बुजुर्ग महिला को अस्पताल भिजवाया. एसपी ने सीओ को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जानें पूरा मामला
मामला जिले के मटिहना बिधयानी गांव का है. यहां बुजुर्ग लालकु देवी अपने परिजनों के साथ रहती हैं. आरोप है कि दो दिन पहले गांव के ही कुछ दबंगों ने रंजिश के चलते महिला और उसके परिजनों को बुरी तरह पीटा. इससे बुजुर्ग लालकु देवी बुरी तरह घायल हो गईं. वहीं परिवार के करीब छह लोगों को भी चोटें आई हैं.
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र दिया था. बावजूद इसके पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इससे गुस्साए परिजन घायल लालकु देवी को स्ट्रेचर पर लिटाकर एसपी कार्यलय पहुंच गए. मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ने लालकु देवी को तत्काल अस्पताल भिजवाया. साथ ही सीओ को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
लगातार मिल रही हैं धमकियां
पीड़ित बहू रूबी देवी ने बताया कि मारपीट के बाद कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. रूबी ने बताया कि अस्पताल में उनका सही से इलाज भी नहीं हो रहा है. वहीं दबंग लगातार परिवार को धमकी दे रहे हैं.
एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बुजुर्ग महिला को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए भेजा गया है. सीओ को निर्देशित कर आरोपियों को खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.