ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया.

संत कबीर नगर
संत कबीर नगर
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:45 PM IST

संत कबीर नगरः जिले के कोविड हॉस्पिटल में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर हंगामा हो गया. दरअसल, एक परिजन ने अपने पिता की मौत के बाद चिकित्सकों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना पर कोविड हॉस्पिटल में सीएमओ इंद्र विजय विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को भरोसा देते हुए मामले को शांत कराया.

संत कबीर नगर में कोरोना मरीज की मौत

ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के जिला अस्पताल के बगल स्थित कोविड हॉस्पिटल का है. यहां खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले चंदन सिंह ने अपने पिता को कोरोना की पुष्टि होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. भर्ती कराने के बाद चिकित्सक बता रहे थे कि उनका इलाज चल रहा है. जब परिजन सोमवार को अपने मरीज का हाल-चाल जानने पहुंचे तो चिकित्सकों ने कहा कि उनका इलाज चल रहा है, लेकिन जब परिजन अस्पताल में पहुंचे तो उनका मरीज दम तोड़ चुका था. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा. ईटीवी भारत को परिजनों ने बताया कि अंदर कोई व्यवस्था नहीं है. ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था है, ना ही मरीजों के लिए दवाई की व्यवस्था है. इसके चलते वार्ड में भर्ती मरीज दम तोड़ रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के अंदर कई डेड बॉडी रखी गई हैं और अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां

ये बोले सीएमओ...
पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने जिले के सीएमओ इंद्र विजय विश्वकर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की सूचना होने पर अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया है. जो भी कमी होगी उसको जल्द ही सुधारने का काम किया जाएगा. किसी भी मरीज को कोई कमी नहीं होने पाएगी.

संत कबीर नगरः जिले के कोविड हॉस्पिटल में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर हंगामा हो गया. दरअसल, एक परिजन ने अपने पिता की मौत के बाद चिकित्सकों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना पर कोविड हॉस्पिटल में सीएमओ इंद्र विजय विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को भरोसा देते हुए मामले को शांत कराया.

संत कबीर नगर में कोरोना मरीज की मौत

ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के जिला अस्पताल के बगल स्थित कोविड हॉस्पिटल का है. यहां खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले चंदन सिंह ने अपने पिता को कोरोना की पुष्टि होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. भर्ती कराने के बाद चिकित्सक बता रहे थे कि उनका इलाज चल रहा है. जब परिजन सोमवार को अपने मरीज का हाल-चाल जानने पहुंचे तो चिकित्सकों ने कहा कि उनका इलाज चल रहा है, लेकिन जब परिजन अस्पताल में पहुंचे तो उनका मरीज दम तोड़ चुका था. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा. ईटीवी भारत को परिजनों ने बताया कि अंदर कोई व्यवस्था नहीं है. ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था है, ना ही मरीजों के लिए दवाई की व्यवस्था है. इसके चलते वार्ड में भर्ती मरीज दम तोड़ रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के अंदर कई डेड बॉडी रखी गई हैं और अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां

ये बोले सीएमओ...
पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने जिले के सीएमओ इंद्र विजय विश्वकर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की सूचना होने पर अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया है. जो भी कमी होगी उसको जल्द ही सुधारने का काम किया जाएगा. किसी भी मरीज को कोई कमी नहीं होने पाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.