संतकबीर नगर: जनपद में इन दिनों सड़क किनारे खड़े गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कब सड़क पर खड़े ये डग्गामार वाहन किसी को भी अपने जद में ले लें, यह कहा नहीं जा सकता. आए दिन हमें सुनने को मिलता है कि सड़क किनारे खड़े किसी वाहन में टक्कर में मौत हो गई. प्रशासन भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.
तस्वीरों में यह साफ देखा जा रहा है कि खलीलाबाद बाईपास ओवरब्रिज के नीचे गाड़ियों का जमावड़ा है. इसके साथ ही बेखौफ डग्गामार बसें भी खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इन बसों पर न ही एआरटीओ विभाग की नजर पड़ती है और न ही ट्रैफिक के जिम्मेदारों की. डग्गामार वाहन धड़ल्ले से यूंही बेखौफ सड़कों पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं. यह डग्गामार वाहन सरकार को लाखों के राजस्व का चूना भी लगाते हैं.
समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता है, जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
- असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें - न मौत का खौफ, न चालान का डर! सरकार को नसीहत दे रहे दोपहिया वाहन चालक