ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: सड़क किनारे खड़े डग्गामार वाहन दे रहे मौत की आहट

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में सड़कों पर खड़े डग्गामार वाहन मौत को दावत दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले कोतवाली खलीलाबाद के होटल सोनी के पास खड़े ट्रक में रोडवेज बस की टक्कर हुई थी, जिसमें 3 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक हो गई थी.

डग्गामार वाहन
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: जनपद में इन दिनों सड़क किनारे खड़े गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कब सड़क पर खड़े ये डग्गामार वाहन किसी को भी अपने जद में ले लें, यह कहा नहीं जा सकता. आए दिन हमें सुनने को मिलता है कि सड़क किनारे खड़े किसी वाहन में टक्कर में मौत हो गई. प्रशासन भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.

डग्गामार वाहन दे रहे मौत की आहट.

तस्वीरों में यह साफ देखा जा रहा है कि खलीलाबाद बाईपास ओवरब्रिज के नीचे गाड़ियों का जमावड़ा है. इसके साथ ही बेखौफ डग्गामार बसें भी खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इन बसों पर न ही एआरटीओ विभाग की नजर पड़ती है और न ही ट्रैफिक के जिम्मेदारों की. डग्गामार वाहन धड़ल्ले से यूंही बेखौफ सड़कों पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं. यह डग्गामार वाहन सरकार को लाखों के राजस्व का चूना भी लगाते हैं.

समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता है, जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
- असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें - न मौत का खौफ, न चालान का डर! सरकार को नसीहत दे रहे दोपहिया वाहन चालक

संतकबीर नगर: जनपद में इन दिनों सड़क किनारे खड़े गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कब सड़क पर खड़े ये डग्गामार वाहन किसी को भी अपने जद में ले लें, यह कहा नहीं जा सकता. आए दिन हमें सुनने को मिलता है कि सड़क किनारे खड़े किसी वाहन में टक्कर में मौत हो गई. प्रशासन भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.

डग्गामार वाहन दे रहे मौत की आहट.

तस्वीरों में यह साफ देखा जा रहा है कि खलीलाबाद बाईपास ओवरब्रिज के नीचे गाड़ियों का जमावड़ा है. इसके साथ ही बेखौफ डग्गामार बसें भी खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इन बसों पर न ही एआरटीओ विभाग की नजर पड़ती है और न ही ट्रैफिक के जिम्मेदारों की. डग्गामार वाहन धड़ल्ले से यूंही बेखौफ सड़कों पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं. यह डग्गामार वाहन सरकार को लाखों के राजस्व का चूना भी लगाते हैं.

समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता है, जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
- असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें - न मौत का खौफ, न चालान का डर! सरकार को नसीहत दे रहे दोपहिया वाहन चालक

Intro:संतकबीरनगर-मौत को दावत दे रहे सड़क पर खड़े डग्गामार वाहनBody:एंकर.. रोज़मर्रा की भाग दौड़ भरी जिंदगी में। हर कोई अपने घर से सड़क पर ये सोचकर निकलता है। कि शाम को वो अपने घर परिवार में सही सलामत पहुंचे। लेकिन आये दिन ये सुनने को मिलता है। कि सड़क किनारे खड़े किसी वाहन में किसी वाहन के टक्कर में कई लोगों की मौत होगई, और ऐसी ही तस्वीरें आपको संतकबीरनगर में देखने को मिल जाएंगी जो कभी भी खतरनाक साबित होसकता है।

Conclusion:वीओ.. संतकबीरनगर ज़िले में हाइवे के किनारे सड़कों पर खड़े इन ट्रकों को ज़रा गौर से देखिए। और इनसे बचकर और संभलकर चलिए। नही तो ये वाहन जानलेवा होसकते हैं। कियूंकि अभी कुछ दिनों पहले कोतवाली ख़लीलाबाद के होटल सोनी के पास ऐसे ही खड़े ट्रक में रोड़वेज बस की टक्कर हुई थी। जिसमे 3 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक होगई और 4 लोग घायल भी हुए थे।

वीओ.. 2.., दूसरी तसवीर ख़लीलाबाद बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, और अगल बगक की है, जहां गाड़ियों का जमावड़ा है, इसके साथ ही बेख़ौफ़ डग्गामार बसें भी खड़ी हुई नजर आरही हैं , वो भी पुलिस ट्रैफिक ऑफिस के ठीक सामने, जिन्हें ट्रैफिक की कोई परवाह नही है। जिसपर ना तो एआरटीओ विभाग की नज़र पड़ती है। और न ही, ट्रैफिक के ज़िम्मेदारों की। जबकि ऐसे डग्गामार वाहनों पर सरकार पूरी तरह से सख़्त है। लेकिन बावजूद इसके ये डग्गामार वाहन, धड़ल्ले से यूंही बेखौफ सड़कों पर खड़े होकर, सवारियां भर कर फुर्र होजाते हैं। जो हर रोज़, ये डग्गामार वाहन सरकार को लाखों के राजस्व का चूना भी लगाते हैं। लेकिन विभागीय ज़िम्मेदारों की। न तो सड़क किनारे खड़े मौत को दावत दे रहे इन वाहनों पर नजर है। और ना ही सरकार के राजस्व को रोज़ लाखों का चूना लगा रहे इन डग्गामार वाहनों पर नज़र।

वहीं सड़क किनारे खड़े। और मौत को दावत दे रहे इन वाहनों पर। पुलिस विभाग जल्द ही अभियान चलाकर कार्यवाई की बात कर रही है। फिलहाल इस पूरे मामले अपर पुलिस अधीक्षक। असित श्रीवास्तव ने वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कही है।लेकिन अब देखने वाली बात होगी। कि ट्रैफिक की व्यवस्था का ज़िम्मा संभालने वाले टीएसआई महोदय, और एआरटीओ विभाग पूरे मामले पर क्या कुछ कार्यवाई करेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा,

बाइट- सत्यम स्थानीय निवासी

बाइट-महेश राहगीर
बाइट- असित श्रीवास्तव- अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.