ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: बिना मीटर ही पुलिस चौकियों में दौड़ रहा बिजली का करंट - चौकियों में बिजली सप्लाई

संतकबीरनगर जिले में दर्जनों पुलिस चौकियों पर बिना मीटर के बिजली सप्लाई की जा रही है. वहीं बिजली विभाग इन चौकियों पर मीटर लगाना उचित नहीं समझ रहा है, जिससे पुलिस विभाग की चौकियां सरेआम बिजली चोरी कर रही हैं. पूरे मामले में डीएम दिव्या मित्तल ने जांच कराकर चौकियों पर मीटर लगवाने की बात कही है.

पुलिस चौकी
पुलिस चौकी
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 6:01 PM IST

संतकबीरनगरः बिजली विभाग भले पूरे जिले में अभियान चलाकर बिजली बिल की वसूली और मीटर लगाने की बात कर रहा हो, लेकिन जिले की पुलिस चौकियों से न तो बिजली बिल वसूला जाता है और न ही मीटर लगाए जाने की कोई कवायद होती है. इससे खाकी धारी सरेआम बिजली की चोरी करते नजर आ रहे हैं. जांच में बिना मीटर के पाए जाने पर बिजली विभाग, जहां गरीबों के ऊपर जुर्माना लगा रहा है. वहीं पुलिस विभाग तक बिजली विभाग की जांच नहीं पहुंच रही है.

पुलिस चौकियों में बिजली चोरी.

बिजली विभाग की नहीं जाती नजर
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि पुलिस चौकियों पर सीसीटीवी कैमरा, इनवर्टर, पंखे और बल्ब का इस्तेमाल होता है, लेकिन बिना मीटर के सब चल रहा है. संतकबीरनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 30 पुलिस चौकियों का संचालन होता है, जिनमें से अधिकतर पुलिस चौकियों में मीटर नहीं लगाए गए हैं. सोचिए विद्युत की चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग रोज नई योजनाएं बनाकर लोगों से अपील करता है. वहीं चोरी करने वालों को पुलिस वाले सख्त सजा देते हैं, लेकिन इनको कौन सजा देगा जो खुलेआम चोरी कर रहे हैं.

सजा दिलाने वाले खुद कर रहे चोरी
इनकी चोरी खुलेआम होती है. कंधे पर लगा स्टार और कमर में रिवाल्वर देखकर अपराधी दूर-दूर तक नजर नहीं आते, लेकिन यह स्टार धारी साहब के कार्यालय चोरों का खुलेआम अड्डा बनकर रह गया है. यह खाकी धारी सीनाजोरी से खुद विद्युत चोरी कर इस्तेमाल करते हैं. इनके चोरी के खुलासे का राज की न्यूज इनके गुनाहों का पर्दा उठा रहा है, लेकिन सवाल यह जरूर उठ रहा है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस पर कुछ एक्शन लेंगे?

जिन पुलिस चौकियों पर मीटर नहीं लगा है जांच कराकर उन पुलिस चौकियों पर तुरंत मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा.

राजकुमार सिंह, अधिशासी अभियंता

अगर पुलिस चौकियों पर मीटर नहीं लगाया गया है तो बिजली विभाग को निर्देशित कर पुलिस चौकियों पर मीटर लगवाया जाएगा.

दिव्या मित्तल, जिलाधिकारी, संतकबीरनगर

संतकबीरनगरः बिजली विभाग भले पूरे जिले में अभियान चलाकर बिजली बिल की वसूली और मीटर लगाने की बात कर रहा हो, लेकिन जिले की पुलिस चौकियों से न तो बिजली बिल वसूला जाता है और न ही मीटर लगाए जाने की कोई कवायद होती है. इससे खाकी धारी सरेआम बिजली की चोरी करते नजर आ रहे हैं. जांच में बिना मीटर के पाए जाने पर बिजली विभाग, जहां गरीबों के ऊपर जुर्माना लगा रहा है. वहीं पुलिस विभाग तक बिजली विभाग की जांच नहीं पहुंच रही है.

पुलिस चौकियों में बिजली चोरी.

बिजली विभाग की नहीं जाती नजर
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि पुलिस चौकियों पर सीसीटीवी कैमरा, इनवर्टर, पंखे और बल्ब का इस्तेमाल होता है, लेकिन बिना मीटर के सब चल रहा है. संतकबीरनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 30 पुलिस चौकियों का संचालन होता है, जिनमें से अधिकतर पुलिस चौकियों में मीटर नहीं लगाए गए हैं. सोचिए विद्युत की चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग रोज नई योजनाएं बनाकर लोगों से अपील करता है. वहीं चोरी करने वालों को पुलिस वाले सख्त सजा देते हैं, लेकिन इनको कौन सजा देगा जो खुलेआम चोरी कर रहे हैं.

सजा दिलाने वाले खुद कर रहे चोरी
इनकी चोरी खुलेआम होती है. कंधे पर लगा स्टार और कमर में रिवाल्वर देखकर अपराधी दूर-दूर तक नजर नहीं आते, लेकिन यह स्टार धारी साहब के कार्यालय चोरों का खुलेआम अड्डा बनकर रह गया है. यह खाकी धारी सीनाजोरी से खुद विद्युत चोरी कर इस्तेमाल करते हैं. इनके चोरी के खुलासे का राज की न्यूज इनके गुनाहों का पर्दा उठा रहा है, लेकिन सवाल यह जरूर उठ रहा है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस पर कुछ एक्शन लेंगे?

जिन पुलिस चौकियों पर मीटर नहीं लगा है जांच कराकर उन पुलिस चौकियों पर तुरंत मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा.

राजकुमार सिंह, अधिशासी अभियंता

अगर पुलिस चौकियों पर मीटर नहीं लगाया गया है तो बिजली विभाग को निर्देशित कर पुलिस चौकियों पर मीटर लगवाया जाएगा.

दिव्या मित्तल, जिलाधिकारी, संतकबीरनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.