संतकबीर नगरः मामला जिले के बेलहर कला के गोहनिया माफी गांव से जुड़ा है. जहां ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में डस्टबिन लगाने की योजना में भारी अनियमितता देखने को मिली है. स्थानीय प्रतिनिधि और ब्लॉक के अधिकारी की मिलीभगत से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर ग्रहण लग रहा है.
क्या है पूरा मामला
- गौहनिया माफी गांव में अब तक एक भी जगह डस्टबिन नहीं लगाया गया है.
- वहीं डस्टबिन लगाने के लिए ग्राम पंचायतों को बकायदा धन राशि मुहैया कराई जाती है.
- आवश्यक स्थलों पर डस्टबिन लगवाया जाए के साथ उसके उपयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाता है.
- गांव में डस्टबीन लगाने के लिए खरीदी तो गई लेकिन वह अब भी प्रधान के घर पर पड़ा हुआ है.
इस मामले की जांच कराई जाएगी. ग्रामीणों को डस्टबिन मुहैया कराने के साथ ही, जो भी धन का दुरुपयोग हुआ होगा उसकी रिकवरी जिम्मेदारों से कराई जाएगी.-बब्बन उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी, संतकबीर नगर