ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: हर्ष फायरिंग में युवक को गोली लगी, केस दर्ज

संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. युवक के चाचा ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके भतीजे को जान से मारने के इरादे से गोली चलाई गई थी.

etv bharat
संतकबीरनगर में घायल युवकetv bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 1:10 PM IST

संतकबीरनगर: जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देर रात हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़ित की हालत स्थिर बनी हुई है. घायल युवक के चाचा ने आरोप लगाया है कि आरोपियों मे उसके भतीजे को जान से मारने के इरादे से गोली चलाई गई थी. ग्रामीणों के अनुसार कई साल पहने हर्ष फायरिंग में घायल युवक के पिता की भी मौत हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

धनघटा थाना क्षेत्र के औराडाड़ गांव निवासी रघुबीर यादव पुत्र राम तीरथ की पुत्री की रविवार को शादी थी. शादी में आर्केस्ट्रा पर बराती और घराती डांस कर रहे थे. डांस के दौरान गांव के ही सुनील, धीरज यादव और बेलघाट निवासी बबलू सिंह और फनफन यादव कट्टे से फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान एक गोली गांव के ही राज सिंह के दाहिने पैर की जांघ में लग गई. गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा.

पीड़ित के चाचा कृष्णमोहन सिंह का आरोप है कि दो राउंड फायरिंग तो उन लोगों ने ऊपर की. लेकिन, तीसरी बार जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर ही गोली चला दी. गोली दाहिने पैर के जांघ में जा धंसी. गोली लगते ही राज सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना से अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल राज सिंह को जिला अस्पताल भे भर्ती कराया गया. घयाल की हालत चिंता के बाहर है.

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने लोगों से की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बनने की अपील

प्रभारी थानाध्यक्ष धनघटा चंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. पीड़ित के चाचा का आरोप है कि इसी तरह राज के पिता की भी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने चारों लोगों के खिलाफ हर्ष फायरिंग की आड़ में जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए कानूनी कारवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

संतकबीरनगर: जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देर रात हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़ित की हालत स्थिर बनी हुई है. घायल युवक के चाचा ने आरोप लगाया है कि आरोपियों मे उसके भतीजे को जान से मारने के इरादे से गोली चलाई गई थी. ग्रामीणों के अनुसार कई साल पहने हर्ष फायरिंग में घायल युवक के पिता की भी मौत हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

धनघटा थाना क्षेत्र के औराडाड़ गांव निवासी रघुबीर यादव पुत्र राम तीरथ की पुत्री की रविवार को शादी थी. शादी में आर्केस्ट्रा पर बराती और घराती डांस कर रहे थे. डांस के दौरान गांव के ही सुनील, धीरज यादव और बेलघाट निवासी बबलू सिंह और फनफन यादव कट्टे से फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान एक गोली गांव के ही राज सिंह के दाहिने पैर की जांघ में लग गई. गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा.

पीड़ित के चाचा कृष्णमोहन सिंह का आरोप है कि दो राउंड फायरिंग तो उन लोगों ने ऊपर की. लेकिन, तीसरी बार जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर ही गोली चला दी. गोली दाहिने पैर के जांघ में जा धंसी. गोली लगते ही राज सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना से अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल राज सिंह को जिला अस्पताल भे भर्ती कराया गया. घयाल की हालत चिंता के बाहर है.

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने लोगों से की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बनने की अपील

प्रभारी थानाध्यक्ष धनघटा चंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. पीड़ित के चाचा का आरोप है कि इसी तरह राज के पिता की भी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने चारों लोगों के खिलाफ हर्ष फायरिंग की आड़ में जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए कानूनी कारवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.