ETV Bharat / state

ड्रग विभाग के छापे में दो करोड़ की दवाएं बरामद, एक गिरफ्तार - Drugs worth two crores recovered

संत कबीरनगर में ड्रग विभाग ने छापा मारकर दो करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की है.

ETV BHARAT
दो करोड़ की दवाएं बरामद
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:18 PM IST

संतकबीरनगर:- ड्रग विभाग ने शनिवार रात तीन जगह छापे मारकर दो करोड़ रुपए की प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी की है. टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ड्रग विभाग की टीम को छापेमारी में फेंसेड्रिलसिरप, अल्प्राजोलम, कोडीन, ट्रामाडाल, लुबीजेसिक, पैंटोजेसिक जैसी दवाओं की कुल 900 पेटियां मिलीं हैं. साथ ही 15 लाख रुपये की रिश्वत के साथ 1 गाड़ी को भी जब्त किया गया है.

मामला शनिवार देर रात का है जहां ड्रग विभाग की टीम ने संत कबीर नगर, गोरखपुर और बिहार सीमा में छापेमारी करते हुए दो करोड़ की दवाई बरामद की है बताया जा रहा है की दवाएं गलत तरीके से कोलकाता भेजी जा रही थी. पकड़ी गई दवाइयों को छोड़ने के लिए घूस के तौर पर 15 लाख भी भिजवाए गए थे जिसे ड्रग विभाग ने जब्त कर लिया है. ड्रग आयुक्त ने बताया कि आगरा से कंटेनर में माल लोड हुआ था.

जानकारी देते नरेश मोहन आयुक्त ड्रग्स विभाग बनारस

यह भी पढ़ें:भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से मिली AK-47, बेटे की निशानदेही पर छापेमारी

माल लोड करते हुए ड्राइवर को बताया गया थी कि इसमें ब्लीचिंग पाउडर है. ट्रक में ब्लीचिंग पाउडर की जगह प्रतिबंधित ड्रग्स को लोड किया गया था. प्रतिबंधित दवाओं से लोड ट्रक की बरामदगी खलीलाबाद के सत्या रेस्टोरेंट के पास से हुई है. वहीं, दूसरी बरामदगी गिडा में अवैध गोडाउन से और तीसरी बरामदगी बिहार बॉर्डर से हुई है यह माल गिडा रास्ते से पश्चिम बंगाल जा रहा था. गोरखपुर का ड्रग माफिया जिसका यह माल था उसने 15 लाख की रिश्वत भिजवाई थी. रिश्वत के पैसे को जब्त करने के साथ जिस गाड़ी से पैसे आए थे उसको भी जब्त कर लिया गया है. 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

संतकबीरनगर:- ड्रग विभाग ने शनिवार रात तीन जगह छापे मारकर दो करोड़ रुपए की प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी की है. टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ड्रग विभाग की टीम को छापेमारी में फेंसेड्रिलसिरप, अल्प्राजोलम, कोडीन, ट्रामाडाल, लुबीजेसिक, पैंटोजेसिक जैसी दवाओं की कुल 900 पेटियां मिलीं हैं. साथ ही 15 लाख रुपये की रिश्वत के साथ 1 गाड़ी को भी जब्त किया गया है.

मामला शनिवार देर रात का है जहां ड्रग विभाग की टीम ने संत कबीर नगर, गोरखपुर और बिहार सीमा में छापेमारी करते हुए दो करोड़ की दवाई बरामद की है बताया जा रहा है की दवाएं गलत तरीके से कोलकाता भेजी जा रही थी. पकड़ी गई दवाइयों को छोड़ने के लिए घूस के तौर पर 15 लाख भी भिजवाए गए थे जिसे ड्रग विभाग ने जब्त कर लिया है. ड्रग आयुक्त ने बताया कि आगरा से कंटेनर में माल लोड हुआ था.

जानकारी देते नरेश मोहन आयुक्त ड्रग्स विभाग बनारस

यह भी पढ़ें:भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से मिली AK-47, बेटे की निशानदेही पर छापेमारी

माल लोड करते हुए ड्राइवर को बताया गया थी कि इसमें ब्लीचिंग पाउडर है. ट्रक में ब्लीचिंग पाउडर की जगह प्रतिबंधित ड्रग्स को लोड किया गया था. प्रतिबंधित दवाओं से लोड ट्रक की बरामदगी खलीलाबाद के सत्या रेस्टोरेंट के पास से हुई है. वहीं, दूसरी बरामदगी गिडा में अवैध गोडाउन से और तीसरी बरामदगी बिहार बॉर्डर से हुई है यह माल गिडा रास्ते से पश्चिम बंगाल जा रहा था. गोरखपुर का ड्रग माफिया जिसका यह माल था उसने 15 लाख की रिश्वत भिजवाई थी. रिश्वत के पैसे को जब्त करने के साथ जिस गाड़ी से पैसे आए थे उसको भी जब्त कर लिया गया है. 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.