संत कबीर नगर: कोरोना के संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर डीएम रवीश गुप्ता और एसपी बृजेश सिंह पूरे जिले का भ्रमण कर रहे हैं. डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि बाहर से आए हुए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिन लोगों की 14 दिन की अवधि पूरी हो गई है, उनकी दोबारा जांच की जाएगी.
स्वस्थ पाये जाने पर उन्हें कुछ दिनों के लिये होम क्वारंटाइन में भेज दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि होम क्वारंटाइन के लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. होम क्वारंटाइन के लिये डीएम और एसपी ने शुक्रवार को सभी सेंटर्स का निरीक्षण किया.
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. इसके लिये हम जिले के हर जगहों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं बैंक समेत अन्य पब्लिक प्लेस पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की चेकिंग की जा रही है.