संतकबीरनगर: जिले में विकास कार्य न होने से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर विकास कार्य के लंबित फाइलों को स्वीकृती देने की मांग की. क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा कि सालों से क्षेत्र का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है.
सालों से रुका है विकास कार्य
- जिले में विकास कार्यों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख के माध्यम से फाइलों को शासन स्तर पर भेजा था.
- सालों बीत जाने के बाद भी विकास कार्यों की स्वीकृति नहीं मिली.
- इससे क्षेत्र का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित पड़ा है.
- इसको लेकर ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों में काफी रोष है.
- मंगलवार को सभी ब्लॉक प्रमुखों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर विकास कार्यों के लिए दाखिल की गई फाइलों को स्वीकृति देने की मांग की है.
- क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि प्रशासन लंबित फाइलों की स्वीकृति न मिलने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
कार्य योजना को लेकर हम लोगों ने डीएम से मुलाकात की है. कार्य योजना की स्वीकृति नहीं मिली है.
-पंचायत सदस्य