ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, सपा के गुंडे पहले जनता को बीजेपी की रैली में नहीं जाने देते थे - केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर तंज

यूपी के संतकबीरनगर में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज कसा. वहीं, उन्होंने बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और डबल इंजन की सरकार द्वारा संतकबीरनगर की तस्वीर बदलने का दावा किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:01 PM IST

संतकबीरनगर में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज

संतकबीरनगर: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बुधवार को धनघटा में भाजपा ने 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' जनसभा का आयोजन किया. जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसी के साथ 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की बात कही. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष सिर्प गरीबों को लूटने का काम कर रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने डबल इंजन की सरकार द्वारा संतकबीरनगर की तस्वीर बदलने वाला करार दिया. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर पूर्वांचल को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने साथ ही दावा किया कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की ‘डबल इंजन’ सरकार सत्ता में आई है. उसने पूर्वांचल का नक्शा बदल दिया है. 2017 से पहले जिले में भाजपा की सभा में लोगों आने से रोका जाता था.

सपा के गुंडे गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा की जनसभा और रैली में न जाने के लिए धमकाते थे. लेकिन, अब गुंडों से डरना नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के चुनाव से पहले सपा के लोगों में अहंकार आ गया था. इसीलिए उन्होंने सरकार आने की खुशी मनाते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया था. लेकिन, 2024 में समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा और और देश में खाता खोलने लायक भी नहीं रहेंगे.

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, विरासत में कुर्सी तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं

संतकबीरनगर में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज

संतकबीरनगर: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बुधवार को धनघटा में भाजपा ने 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' जनसभा का आयोजन किया. जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसी के साथ 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की बात कही. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष सिर्प गरीबों को लूटने का काम कर रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने डबल इंजन की सरकार द्वारा संतकबीरनगर की तस्वीर बदलने वाला करार दिया. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर पूर्वांचल को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने साथ ही दावा किया कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की ‘डबल इंजन’ सरकार सत्ता में आई है. उसने पूर्वांचल का नक्शा बदल दिया है. 2017 से पहले जिले में भाजपा की सभा में लोगों आने से रोका जाता था.

सपा के गुंडे गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा की जनसभा और रैली में न जाने के लिए धमकाते थे. लेकिन, अब गुंडों से डरना नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के चुनाव से पहले सपा के लोगों में अहंकार आ गया था. इसीलिए उन्होंने सरकार आने की खुशी मनाते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया था. लेकिन, 2024 में समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा और और देश में खाता खोलने लायक भी नहीं रहेंगे.

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, विरासत में कुर्सी तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.