संत कबीर नगर: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने डीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.
संत कबीर नगर जिले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को डीएम कार्यालय पहुंच गए. डीएम कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन की. वहीं रैली निकालकर डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार, योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए. मामले में कार्यकर्ताओं ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
सपा पर भी साधा निशाना
जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब तक डीजल और पेट्रोल के दामों को कम नहीं करती है, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडे ने सपा बसपा पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार सिर्फ ड्रामा कर रही है. समाजवादी पार्टी प्रदेश में मुर्दाबाद के नारे लगाने के बाद राज्यसभा चुनाव में बसपा व भाजपा का समर्थन करती है.