संत कबीर नगरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को संत कबीर नगर का दौरा करेंगे. हेलीकॉप्टर द्वारा सीएम योगी रविवार सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. जहां से वो सड़क मार्ग द्वारा नव निर्मित जिला कारागार पहुंचेंगे. जहां सीएम योगी नव निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण करेंगे. साथ ही जिला जेल के कैम्पस में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे. फिर वह कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे.
सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट दिखा रहा है. सीएम के आवाभगत में कहीं कोई कोर कसर नहीं रह जाए इसलिए अधिकारी जेल तक जाने वाले ऊबड़खाबड़ सड़क का निर्माण तेजी से करा रहे हैं. डीएम दिव्या मित्तल और एसपी डॉ. कौस्तुभ स्वयं आगमन की तैयारियों का जायजा लेने जिला कारागार पहुंचे. जहां उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
आपको बता दें कि सीएम योगी रविवार को सुबह हेलीकॉप्टर के द्वारा पुलिस लाइन के हेलीपैड पर 10 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगे. जहां से वो 11 बजे बाई रोड जिला कारागार पहुंचेंगे. जहां वो वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नव निर्मित जिला कारागार का सबसे पहले लोकार्पण करेंगे. फिर जनसभा को सम्बोधित करेंगे. बताते चलें कि संत कबीर नगर जिले के बनकटिया में बनकर तैयार हुए जिला जेल के निर्माण में 125 करोड़ 99 लाख की लागत आई है. यह वर्ष 2016 में स्वीकृत हुआ था.
लगभग 40 एकड़ में बने जिला कारागार में कैदी रखने की कुल क्षमता 562 है. जिसमें 420 पुरुष बंदियों और 100 महिला बंदियों के अलावा अल्प वयस्क बंदियों के लिए 30 कमरों का निर्माण हुआ है. इसके अलावा हाई सिक्योरिटी के मद्देनजर 12 अन्य कमरे भी बने हैं. जिनमें कुख्यात किस्म के कैदियों को कैद रखा जाएगा.
कुशीनगर का भी करेंगे दौरा
संत कबीरनगर के बाद कुशीनगर के रामकोला कप्तानगंज में 1ः30 बजे से 3ः00 बजे तक विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास एवं जनसभा में शिरकत करेंगे. सीएम 3ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक- विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. किसान इंटर कॉलेज कुशीनगर में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. जिसके बाद वे रात में विश्राम के लिए गोरखपुर के रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने अफसरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जनपद संतकबीरनगर में 219.52 करोड़ रुपये लागत की 106 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 25.42 करोड़ रुपये लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही कुशीनगर के रामकोला विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ 44 लाख 78 हजार रुपये लागत की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें पेयजल से संबन्धित जल निगम की 18 परियोजनाएं और जिला पंचायत के विश्राम स्थल के निर्माण कार्य की परियोजना शामिल हैं.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री सेवरही में तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र की 20 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इन परियोजनाओं की कुल लागत 63 करोड़ 36 लाख 27 हजार रुपये है. मुख्यमंत्री सेवरही में राजकीय नवीन हाईस्कूल, सरया खुर्द, विकास खण्ड सेवरही का लोकार्पण करेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस विद्यालय के निर्माण की लागत 69 लाख रुपये है.