ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- बखिरा को प्रधानमंत्री की मुख्य योजना विश्कर्मा योजना से जोड़ा जाएगा, लोगों को मिलेगा रोजगार - विकसित भारत संकल्प यात्रा

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज संत कबीर नगर पहुंचे. सीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह यात्रा हम सबको जोड़ने की मुहिम है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 3:43 PM IST

सीएम योगी ने संत कबीर नगर में लोगों को संबोधित किया

संत कबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बघौली ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान 'मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी' के तहत सीएम ने विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों से संवाद किया. वहीं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशासनीय पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने 21 अन्नपूर्णा भवन और सेफ सिटी संत जैसी योजनाओं के लिए भूमि पूजन किया. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है.

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां बनाते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की भारत को 2047 तक दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का एक अभियान है. विकसित भारत यात्रा हम सबको जोड़ने की एक मुहिम है. पिछले साढ़े 9 वर्षों में हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जहां सबकी सुरक्षा की गारंटी है.

उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर जनपद में बखिरा और मगहर प्रमुख पर्यटक स्थल हैं. मगहर में मगहर एकेडमी बन गई है. वहां पर्यटक आ रहे हैं और इससे पर्यटन को बढ़ावा के साथ-साथ जनपद का भी विकास हो रहा है. वहीं, बखिरा झील को भी विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है. बखिरा बर्तन उद्योग के बारे में उन्होंने कहा कि यह बखिरा का पीतल उद्योग का वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत चयन किया गया है. लेकिन, अब इसको प्रधानमंत्री की मुख्य योजना विश्कर्मा योजना से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र के विकास के साथ इस उत्पाद को भी बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सांसदों के निलंबन पर मायावती को ऐतराज, उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने पर भी जताई आपत्ति

यह भी पढ़ें: अपनी ही सरकार में अधिकारियों के भ्रष्टाचार से परेशान भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर, बोले- टेंडर प्रक्रिया में हुई धांधली

सीएम योगी ने संत कबीर नगर में लोगों को संबोधित किया

संत कबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बघौली ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान 'मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी' के तहत सीएम ने विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों से संवाद किया. वहीं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशासनीय पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने 21 अन्नपूर्णा भवन और सेफ सिटी संत जैसी योजनाओं के लिए भूमि पूजन किया. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है.

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां बनाते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की भारत को 2047 तक दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का एक अभियान है. विकसित भारत यात्रा हम सबको जोड़ने की एक मुहिम है. पिछले साढ़े 9 वर्षों में हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जहां सबकी सुरक्षा की गारंटी है.

उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर जनपद में बखिरा और मगहर प्रमुख पर्यटक स्थल हैं. मगहर में मगहर एकेडमी बन गई है. वहां पर्यटक आ रहे हैं और इससे पर्यटन को बढ़ावा के साथ-साथ जनपद का भी विकास हो रहा है. वहीं, बखिरा झील को भी विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है. बखिरा बर्तन उद्योग के बारे में उन्होंने कहा कि यह बखिरा का पीतल उद्योग का वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत चयन किया गया है. लेकिन, अब इसको प्रधानमंत्री की मुख्य योजना विश्कर्मा योजना से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र के विकास के साथ इस उत्पाद को भी बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सांसदों के निलंबन पर मायावती को ऐतराज, उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने पर भी जताई आपत्ति

यह भी पढ़ें: अपनी ही सरकार में अधिकारियों के भ्रष्टाचार से परेशान भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर, बोले- टेंडर प्रक्रिया में हुई धांधली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.