संतकबीर नगर: जिले में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के लिए ले जा रहे माफिया को खाद्यान्न के साथ ग्रामीणों ने दबोच लिया. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने खाद्यान्न सहित माफिया को अपने कब्जे में ले लिया है.
सरकारी खाद्यान्न की कालाबजारी
मामला बेलहर थाना छेत्र में आने वाले लेदवा गांव का है. जहां का कोटेदार बीती रात सरकारी खाद्यान्न को एक ट्राली पर भरकर कालाबाजारी के लिए निकलने की फिराक में था. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. तभी कोटेदार को गांव वालों ने घेर लिए, जिसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया. वहीं एक ग्रामीण ने कालाबाजारी के लिए ले जा रहे खाद्यान्न को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्यान को अपने कब्जे में लेने के साथ ही कोटेदार को हिरासत में लिया.
इसे भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर से सटे 5 बॉर्डर सील, क्विक रिस्पांस टीम को किया गया तैनात