संतकबीरनगर: जिले के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण निषाद ने कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में कार्यकर्ताओं को फूलमाला और गमछा भेंट करके सम्मानित किया गया. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
जानें, क्या कहा प्रवीण निषाद ने
- जिले के मगहर स्थित संत कबीर विद्यापीठ में नवनिर्वाचित सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया.
- इस आयोजन में खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
- सम्मान समारोह के दौरान प्रवीण निषाद ने सभी कार्यकर्ताओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें गमछा भेंट किया.
- कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
- प्रवीण निषाद ने कहा कि वह जिले के हर क्षेत्र का संपूर्ण विकास करने का प्रयास करेंगे.
जिस तरह से जिले की जनता ने मुझे चुनकर इतनी बड़ी पंचायत में भेजा है, उसी तरह मेरा सबसे पहला काम जिले के हर क्षेत्र में विकास कराना है. इस पिछड़े जिले को आगे ले जाने और उत्तर प्रदेश के पटल पर एक नया आयाम देने के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा.
-इंजीनियर प्रवीण निषाद, सांसद, संतकबीरनगर