संतकबीरनगरः उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने एक बार फिर मदरसों और मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. यह बयान मंत्री ने संतकबीरनगर जिले में दिया है जहां सांसद खेल महाकुंभ में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
बयान में उन्होंने देश में रहने वाले मुसलमानों को कन्वर्टेड बताते हुए सनातन धर्म को विश्व का सबसे बड़ा धर्म बताया. साथ ही अपने विवादित बयान पर उन्होंने सफाई दी जो हाल ही में मदरसों और मुसलमानों को लेकर दिया गया था.
बयान में उन्होंने कहा था कि भगवान ने उन्हें मौका दिया तो पूरे देश के मदरसों को बंद कर देंगे. कहा था कि पूरे देश के मदरसों के अंदर आतंकवादियों के अड्डे हैं. इन मदरसों में पढ़ने वाले लोग आतंकवादी की ट्रेनिंग लेते हैं.
ट्रेनिंग लेने के बाद निकलने वाला आदमी आतंकवादी बनता है. उसकी सोच भी आतंकवादी बनती है. इसी के साथ उन्होंने बुर्के पर भी विवादित बयान दिया था. इसका तमाम मुस्लिम संगठनों के साथ विपक्षी पार्टियों ने भी विरोध किया था. साथ ही प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल दिया था.
विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की नाराजगी के बाद उन्होंने मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के नाम का सहारा लिया. पूर्व राष्ट्रपति को आगे करते हुए कहा कि कलाम साहब ने कहा था कि मुसलमान पैदाइशी आतंकवादी नहीं होता. जब मदरसे में पढ़ने जाता है तो उसको सिखाया जाता है. तब आतंकवादी बनता है. इसलिए भगवान उन्हें जिस दिन उस लायक बनाएगा, वह देशभर के मदरसों को बंद करा देंगे.
मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि तालिबानियों ने एक महिला को अपने देश में मंत्री नहीं बनाया. इसलिए उन्होंने यह बातें कहीं. कहा कि अभी 2 दिन पहले प्रयागराज में एक मौलवी ने मदरसे में मुस्लिम बच्ची के साथ रेप कर दिया. इसलिए मदरसे बंद होना चाहिए.
सनातन धर्म को विश्व का सबसे बड़ा धर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि 14 सौ साल से पहले मुस्लिमों का कोई इतिहास नहीं है. सभी मुस्लिम-हिंदू धर्म से कन्वर्जन हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब मोदी जी का युग है. आदरणीय मोदी जी गोली का जवाब गोली से देते हैं और मुख्यमंत्री योगी जी बुलडोजर को चला कर जवाब देते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप