संतकबीरनगर: प्रदेश में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ. इसके साथ निकाय चुनाव के दोनों चरणों के मतदान भी संपन्न हो गए, जिसकी गिनती शनिवार को होगी. निकाय चुनाव 2023 सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगाते हुए दिखे. विरोधियों को हराने के लिए पार्टियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया. लेकिन, इस दौरान कई पार्टियों के अपने ही कार्यकर्ता उनके लिए मुसीबत बन गए. पार्टी से टिकट न मिलने पर ने कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत की और अपने ही पार्टी के प्रत्याशाी के खिलाफ ताल ठोंक दी, जिसको देखते हुए संतकबीरनगर में भाजपा ने 10 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
जिले में दूसरे चरण के मतदान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने बीजेपी से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 10 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पार्टी जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने यह लेटर सोशल मीडिया पर भी जारी किया. इसको लेकर लोग तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इन्हें किया गया निष्कासितः बीजेपी के विरुद्ध निर्दल चुनावी मैदान में उतरने के लिए हैसर बाजार से कदमा देवी पत्नी संतोष चौहान, ज्ञानमती दुसाद पत्नी मोतीलाल दुसाद, मगहर से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता, बखीरा नगर पंचायत से अनंत कसेरा, संगीता निषाद, शिवप्रसाद तिवारी, धर्मसिंघवा नगरपंचायत से पवन जयसवाल मेहदावल नगरपंचायत से कल्याणी तिवारी और हरिहर पुर नगर पंचायत से सिंघल कुमार गुप्ता को पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर निष्कासित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने कहा, दूसरे चरण के मतदान में भाजपा ने जमकर की धांधली