संतकबीर नगर : संतकबीर नगर लोकसभा सीट के लिए 12 मई को मतदान होना है. चुनावी तैयारियों के दौरान नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा के प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जीत दर्ज कर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.
- आगामी 12 मई को संतकबीर नगर जिले के लोकसभा सीट पर मतदान होना है.
- इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुईं हैं.
- इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने नामांकन किया.
- नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा वह इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगे और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.
इस दौरान प्रवीण निषाद के साथ सदर विधायक जय चौबे, मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल और धनघटा क्षेत्र से विधायक श्री राम सिंह चौहान मौजूद रहें. प्रवीण निषाद गोरखपुर के रहने वाले हैं, जो उपचुनाव में सपा से भाजपा के उपेंद्र शुक्ला को पटकनी देकर पहली बार सांसद बने थे. लेकिन इस बार संतकबीर नगर की सियासत ने करवट बदली है और भाजपा ने शरद त्रिपाठी के टिकट को काटकर इस बार प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है.