संतकबीरनगर: भोजपुरी फिल्म 'गोरखपुरिया रंगबाज' का शुभ मुहूर्त धूमधाम से जिले के एक निजी होटल में संपन्न हुआ. एसकेएफ फिल्म्स और वी एंड यू फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग संतकबीरनगर जिले में ही की जाएगी. जिले की खलीलाबाद कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेंद्र पाण्डेय फिल्म में अभिनेता के रूप में नज़र आयेंगे.
कांस्टेबल राघवेंद्र पाण्डेय इस फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 'गोरखपुरिया रंगबाज' की कहानी 80 के दशक में पूर्वांचल में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई गैंगवार पर आधारित है. फिल्म के महूर्त शॉट का उद्घाटन खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे ने किया.
फिल्म 'गोरखपुरिया रंगबाज' में भोजपुरी फिल्म जगत के जुड़े कई सितारे एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है जो समाज की व्यवस्था से परेशान है और इसके खिलाफ जाकर काम करते हैं. जिन्हें बाद में इंस्पेक्टर का रोल अदा करने वाले राघवेंद्र पांडे सही रास्ते पर ले कर आते हैं. भोजपुरी फिल्म इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे अभिनेता राघवेंद्र पाण्डेय के मुताबिक, ये एक पारिवारिक फिल्म है और दर्शक पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे.