संत कबीर नगरः सीएचसी (कॉमन सर्विस सेंटर) में जिले की आर्थिक जनगणना की जिम्मेदारी प्रशासन ने सौंपी है. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. जिले में आर्थिक जनगणना और विभिन्न जानकारियों को इकट्ठा कर प्रशासन तक पहुंचाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की टीम को रवाना किया गया है.
- टीम के सदस्यों ने आर्थिक जनगणना की शुक्रवार को शुरुआत की.
- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- टीम के 300 सुपरवाइजर 2500 सदस्य पूरे जिले के हर गांव में पहुंचेंगे.
- टीम के सदस्य भ्रमण कर लोगों की आर्थिक स्थिति की जानकारी मुहैया कराएंगे.
- जिला प्रबंधक अखिलेश कुमार ने कहा कि टीम के सदस्य पूरे जिले के हर गांव में पहुंचेंगे.
- लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में पता करके सारी जानकारियां प्रशासन को मुहैया कराएंगे.
जिले की आर्थिक स्थिति जानने के लिए यह टीम गांव-गांव जाकर तमाम जानकारियां इकट्ठा करेगी. इससे लोगों की यथास्थिति के बारे में पता चल सकेगा.
-रवीश गुप्ता जिलाधिकारी