संतकबीर नगर: जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गये. कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मांगे पूरी न होने पर भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने रेलवे लाइन और हाई-वे जाम करने की प्रशासन को चेतावनी दी.
- पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कलेक्ट्रेट का है.
- जहां पर किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के सैकड़ों कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
- कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लगातार धरना प्रदर्शन करती आ रही है, लेकिन अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिससे किसान काफी परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें-संत कबीर नगर: जमीन विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, ग्राम प्रधान समेत पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की फसल नहर कटनी से पूरी तरह से डूब गई है. शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पिछले दिनों बखिरा थाना क्षेत्र में लूटपाट के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है और किसानों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता कई बार पुलिस और डीएम से इस मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे किसान पूरी तरह से हताश और निराश हैं.
भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं करता है तो वृहद आंदोलन करते हुए रेलवे लाइन और हाइ-वे को जाम करने के लिए बाध्य होंगे.