संतकबीरनगर : चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में टीम को 02 रजत और 03 कांस्य सहित कुल पांच पदक दिलाने में नौकायन कोच राजेश यादव का भी योगदान रहा. गुरुवार को कोच राजेश यादव का खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कोच ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों ने अब तक का बेहतर प्रदर्शन किया है. देश का मान बढ़ाने में पूर्वांचल का भी योगदान रहा है.
कोच ने मंदिर में की पूजा : लोकमान्य तिलक ट्रेन से खलीलाबाद पहुंचे राजेश यादव का नागरिक अभिनंदन मंच के विवेकानंद वर्मा, पूर्व प्रमुख राम आशीष यादव, सपा नेता इंदल यादव की अगुआई में रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया. लोगों ने राजेश यादव को फूल मालाओं से लाद दिया. राजेश यादव ने अपने बड़े भाई पूर्व सैनिक राकेश यादव और अन्य शुभचिंतकों के साथ ऐतिहासिक समय माता मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की.
कोच को मिल चुके हैं कई पुरस्कार : बता दें कि नोकायन (रोइंग) जैसे खेल जिन्हें कभी कोई जानता नहीं था, उस खेल के जरिये अंतरराष्ट्रीय फलक पर जनपद और पूरे देश का मान खिलाड़ियों और कोच राजेश यादव ने बढ़ाया है. जिले के लाल राजेश यादव ने वर्ष 2010 में चीन में आयोजित एशियन गेम्स के नौकायन प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए दो रजत पदक हासिल किए थे. उनके अतुलनीय योगदान के नाम पर यूपी की पूर्व की अखिलेश सरकार ने उन्हें यश भारती अवार्ड से भी सम्मानित किया था. बसपा की सरकार में उन्हें मान्यवर कांशीराम अंतरराष्ट्रीय खेल पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
नौकायन में अपार संभावनाएं हैं : जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के कंचनपुर गांव के निवासी राजेश यादव अब टीम के कोच हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम ने 05 पदक अपने नाम किया. राजेश यादव की इस सफलता पर उनके भाई और आदर्श सैन्य कोचिंग के प्रबंधक राकेश यादव के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नागरिक अभिनंदन मंच के अगुआ विवेकानंद वर्मा, पूर्व प्रमुख राम आशीष यादव, सपा नेता इंदल यादव ने भी नौकायन टीम की इस शानदार सफलता के लिए कोच राजेश यादव को बधाई दी. कोच राजेश यादव ने इस खेल को आगे बढ़ाने की कोशिशों में जुटी यूपी की योगी सरकार की सराहना की. गोरखपुर के रामगढ़ ताल के नौकायन को आगे बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस खेल में अपार संभावनाएं हैं. जरूरत बस पसीना बहाने की है.
यह भी पढ़ें : ओजस, अभिषेक और जावकर की तिकड़ी ने दक्षिण कोरिया को हराकर जीता गोल्ड
गांव की पगडंडियों पर दौड़ लगाकर पारुल ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल