संतकबीरनगर: जिले में होने वाली छठ पूजा को लेकर नगरपालिका ने अभी से कमर कस ली है. छठ पूजा को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा और अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने खलीलाबाद के पक्के पोखरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मातहत कर्मियों को घाट के चारों किनारे साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया. वहीं इस बार छठ पूजा के पर्व पर घाट पर सूर्य को अर्घ्य देने वाली महिलाओं के लिए नगर पालिका परिषद ने खास व्यवस्था की है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद में पड़ने वाले सभी घाटों पर नाव और गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई है.
छठ पूजा पर नगरपालिका ने कसी कमर
- कुछ दिनों बाद छठ का त्योहार है, जिसको लेकर नगर पालिका परिषद खलीलाबाद ने अभी से ही सारी तैयारियां शुरू कर दी है.
- घाटों पर साफ सफाई का काम काफी तेजी पर है, वहीं पोखरे के चारों तरफ साफ सफाई करवाई जा रही है.
- बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा और अधिशासी अधिकारी बीना सिंह खलीलाबाद के पक्के पोखरे के निरीक्षण में पहुंची.
- निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के लिए सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया.
- वहीं छठ पूजा में होने वाली अन्य व्यवस्थाओं पर भी दोनों लोगों ने मातहत कर्मियों को निर्देशित किया है.