संत कबीर नगर: जिले में विवेचना के नाम पर घूस लेते धनघटा थाने पर तैनात दारोगा राम मिलन यादव को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी दारोगा के पास से घूस के दस हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. एंटी करप्शन की टीम की इस कार्रवाई से जिले में पुलिस महकमें में हड़कंप मच हुआ है. एंटी करप्शन की टीम ने धनघटा थाने पर तैनात दारोगा राम मिलन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया जा रहा है.
दरअसल पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक व्यक्ति से मारपीट के मामले में विवेचना से नाम निकालने के एवज में दारोगा राम मिलन यादव ने 10 हजार रुपये घूस की मांग की थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी.
एंटी करप्शन की टीम ने धनघटा थाने में वादी अब्दुल्ला खान निवासी करमा निवासी की तहरीर पर दो महीने पूर्व मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले की विवेचना थाने के दारोगा राम मिलन यादव कर रहे थे. दारोगा ने पीड़ित अब्दुल्ला खान से कार्रवाई के नाम पर 10 हजार रूपये की मांग की थी. घूस मांगने के नाम पर पीड़ित अब्दुल्ला खान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग लखनऊ से की थी. शिकायत के बाद एंटी करप्शन ने दारोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. मंगलवार को जैसे ही अब्दुल्ला ने दारोगा को उसके आवास पर घूस के रूपये दिए तभी मौके पर मौजूद एंटीकरप्शन की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम के इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.