संतकबीरनगर: जिले में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव का शनिवार को जनपद के सीमा कांटे के पास कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे. बीजेपी जिलाध्यक्ष के इस काफिले के कारण ट्रैफिक नियमों की खूब धज्जियां उड़ीं. स्वागत के दौरान जहां घंटों तक नेशनल हाईवे 28 जाम रहा. वहीं जाम में कई घंटें तक एंबुलेंस भी फंसी रहीं और आम लोगों को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ा.
आपको बता दें कि यह मामला संतकबीरनगर शहर का है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने जगदंबा लाल श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष बनाया है. जिला अध्यक्ष बनने के बाद संत कबीर नगर जिले में जगदंबा लाल श्रीवास्तव का शनिवार को आगमन हुआ था. जनपद के सीमा कांटे के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत किया गया.
![बीजेपी जिलाध्यक्ष के स्वागत के कारण लगा जाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-san-01-bhajpa-jiladyaksh-ka-swagat-visual-byte-up10034_10092021142120_1009f_1631263880_512.jpg)
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े फूल माला और आतिशबाजी के साथ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव का स्वागत किया. स्वागत समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. स्वागत समारोह के दौरान नेशनल हाईवे 28 पर घंटों जाम लगा रहा. कई एंबुलेंस घंटों तक फंसी रहीं.
![संतकबीरनगर में भाजपा जिला अध्यक्ष का स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-san-01-bhajpa-jiladyaksh-ka-swagat-visual-byte-up10034_10092021142120_1009f_1631263880_694.jpg)
नेशनल हाईवे 28 पर लगभग 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में जिला अध्यक्ष का स्वागत करने के बाद जब कार्यकर्ता सड़क से हटे, तब जाकर जाम खुल सका. हाईवे पर जाम के दौरान मौजूद राहगीर हिमांशु ने बताया कि वो एक घंटे से जाम में फंसे हुए हैं. ना ही पुलिस है, ना ही प्रशासन का कोई है जो जाम खुलवा सके. घंटों से एंबुलेंस भी जाम में फंसी हुई है. इसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.