संतकबीरनगर: इन दिनों लॉक डाउन के चलते जहां दिहाड़ी मजदूर और कामगारों को खाने-पीने की दिक्कत हो गई है वहीं बेजुबान जानवर भी इस लॉक डाउन के चलते खाने पीने की सामग्री ना मिलने से भुखमरी के कगार पर हैं. संत कबीर नगर जिले में इन दिनों आलोक राय शहर में घूम घूम कर बेजुबान जानवरों को भोजन सामग्री उन तक पहुंचा रहे हैं.
खलीलाबाद कस्बे के रहने वाले आलोक राय ने बेजुबान जानवरों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है. शहर में घूम घूम कर आलोक राय बंदरों के लिए भोजन का प्रबंध कर रहे हैं.
बंदरों के झुंड में जाकर आलोक राय जहां बंदरों को भोजन करा रहे हैं वही बंदर भी इनके साथ घुल मिल गए हैं और उनके हाथ से दिए हुए भोजन को बड़ी चाव से खाते हुए नजर आ रहे हैं जो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है.