संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में बारावफात त्यौहार के एक दिन पूर्व लाइट सज्जा को लेकर हुई आपसी बहस के बीच एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दरअसल, लाइटिंग के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप धारण कर लिया. वहीं, तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में युवक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से हत्या में इस्तेमाल हुए खंती को भी बरामद कर लिया है.
बता दें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है, जहां के रहने वाले अफलाक अहमद बारावफात त्यौहार के एक दिन पहले देर रात लाइट सजावट का काम कर रहे थे, तभी सजावट को लेकर इसी गांव के रहने वाले इदरीश पुत्र शब्बीर, सिद्दीक पुत्र शब्बीर और सुभान पुत्र आशिक अली नाम के युवक से मारपीट करते हुए खंती से पीट-पीटकर अफलाक की हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.
इसे भी पढ़ें - बदायूं में कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत, दूल्हा गंभीर रूप से घायल
वहीं, मामले की जांच को खुद एसपी डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस की चार टीमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगाई थी. पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्तों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खंती भी बरामद कर लिए हैं.
पूरे मामले पर सीओ अमरीश भदौरिया ने बताया कि नारायणपुर हत्या मामले में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त खंती को भी बरामद कर लिया गया है.