संतकबीरनगर: जिले में एक सुहागन महिला अपने पति को जिंदा साबित करने के लिए डीएम दफ्तर पर गुहार लगा रही है. सरकारी अधिकारियों ने इस जिंदा व्यक्ति को कागजों में मुर्दा घोषित कर दिया. अब इस शख्स की पत्नी पति को कागजों में जिंदा करने के अधिकारियों के चक्कर काट रही है.
ये मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में आने वाले बरईपार गांव का है. यहां रहने वाली अनीता डीएम कार्यालय पहुंचीं और एसडीएम के सामने जाकर बोलीं कि साहब मेरे पति को जिंदा कर दीजिए. फिर क्या था, इतना सुनते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए, लेकिन जब महिला के प्रार्थना पत्र को अधिकारियों ने देखा, तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली और एसडीएम ने महिला को इस मामले में जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
वहीं उप जिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की गहन जांच का आदेश दिया गया है और इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस महिला को न्याय दिलाया जाएगा.