संत कबीर नगर: जिले के प्रभारी व दिल्ली के माॅडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. कबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर में मत्था टेकने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं दम तोड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पंचायत चुनाव में आने की घोषणा से भाजपा सरकार की चिंता बढ़ गई है.
जिले के मेहदावल निवासी अखिलेश पति त्रिपाठी आम आदमी पार्टी से दिल्ली के माॅडल टाउन विधायक हैं. यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उन्हें गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर जिले का प्रभारी बनाया है. पंचायत और विधानसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने रविवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला किया.
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान यूपी सरकार चला रही है, लेकिन अभी भी महिलाओं का लगातार शोषण किया जा रहा है. यूपी की सड़कें पूरी तरीके से गड्ढा युक्त हैं. गरीबों तक पहुंचने वाली योजनाएं बिचौलियों के हाथों में जा रही हैं. प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत बद से बदतर है. आप पार्टी विधायक ने कहा कि यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरेगी और यूपी की राजनीति को एक अलग आयाम तक पहुंचाने का काम करेगी.