ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: आमी नदी में युवक ने लगाई छलांग, खोज में जुटे गोताखोर - संतकबीरनगर ताजा खबर

संत कबीर नगर जिले के मगहर में आमी नदी में एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढ़ने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.

sant kabir nagar
नदी में युवक ने लगाई छलांग
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक 24 वर्षीय युवक ने आमी नदी में छलांग लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मगहर का है. जहां का रहने वाला 24 वर्षीय संतोष अपने एक रिश्तेदार को गोरखपुर छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था तभी आमी नदी के पास पहुंचने के बाद युवक ने गाड़ी रोकी और पुल से नदी में छलांग लगा दिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तालाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं घटना के दौरान मौजूद उसके रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अपने रिश्तेदार को लेकर गोरखपुर छोड़ने जा रहा था कि इसी दौरान अचानक वह आमी नदी पुल पर खड़ा हुआ और छलांग लगा दी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने खोजने का प्रयास जारी रखा है. हालांकि इस दौरान नदी में बहाव तेज होने के कारण पुलिस की तलाशी अभियान अभी तक असफल रही है. पुलिस युवक के शव को तलाशने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई.

संत कबीर नगर: जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक 24 वर्षीय युवक ने आमी नदी में छलांग लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मगहर का है. जहां का रहने वाला 24 वर्षीय संतोष अपने एक रिश्तेदार को गोरखपुर छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था तभी आमी नदी के पास पहुंचने के बाद युवक ने गाड़ी रोकी और पुल से नदी में छलांग लगा दिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तालाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं घटना के दौरान मौजूद उसके रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अपने रिश्तेदार को लेकर गोरखपुर छोड़ने जा रहा था कि इसी दौरान अचानक वह आमी नदी पुल पर खड़ा हुआ और छलांग लगा दी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने खोजने का प्रयास जारी रखा है. हालांकि इस दौरान नदी में बहाव तेज होने के कारण पुलिस की तलाशी अभियान अभी तक असफल रही है. पुलिस युवक के शव को तलाशने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.