संत कबीर नगर: लॉकडाउन के चलते सभी कारोबार ठप पड़े हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसानों को इस लॉकडाउन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भाटपार गांव के रहने वाले किसान पंचराम मौर्या ने सब्जी का व्यापार ठप होने के चलते अपने खेत में लगी सब्जियां ग्रामीणों को मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं.
पंचराम मौर्या ने 1 एकड़ में भिंडी, लौकी, बोड़ा, नेनुआ, ककड़ी, प्याज, पालक और मूली की खेती की है. जिसका लाभ गांव के लगभग सभी लोग इस लॉकडाउन के दौरान उठा रहे हैं. पंचराम की सब्जियां पहले खलीलाबाद के नवीन सब्जी मंडी में बिकती थी. बाजार भाव के चलते अच्छी आमदनी हो जाती थी, लेकिन बारिश और कोरोना के चलते सब्जियों का कारोबार पूरी तरह से खराब हो गया.
वहीं ग्रामीण कन्हैया अग्रहरी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गांव में ही ताजी सब्जियां मिलना बड़ी राहत दे रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर गांव में सुरक्षित रहते हुए सब्जी प्राप्त करना किसी वरदान से कम नहीं है.