संत कबीर नगर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले एनएच-28 पर बुद्धा कला चौराहा के पास सड़क हादसा हो गया. यहां बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. घटना में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अन्य आवश्यक कार्रवाई शुरू की. घटना में मौत का शिकार हुए तीनों युवक बेलहर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के रहने वाले थे.
बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले एनएच-28 पर बुद्धा कला पेट्रोल पंप के पास का है. जहां एक बाइक पर सवार तीन युवक खलीलाबाद से बस्ती की तरफ जा रहे थे. जब वे बुद्धा चौराहे के समीप बाइक पर सवार तीनों युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. घटना में तीनों युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवकों को सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. घटना में मौत का शिकार हुए तीनों युवक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी रोहित पुत्र राममिलन (21 )धीरेन्द्र पुत्र रामशब्द ( 24), राकेश पुत्र पंचम ( 23) वर्षीय बतायी गयी.
हाईवे पर तीन युवकों की एक साथ मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना होने के बाद युवकों के पास बरामद दस्तावेज से युवकों की पहचान कराई गई है और उनके परिजनों को सूचना दी गई है.
इसे भी पढ़ें- गांधीनगर नगर निगम में बीजेपी की बंपर जीत, 'आप' ने भी खाता खोला